Advertisement

जमने लगा गरबों का रंग….शाम होते ही पांडालों में उमड़ रही भीड़

उज्जैन। शारदीय नवरात्रि में जहां देवी मंदिरों में माता के दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लगा है। वहीं शाम के समय गरबा पांडालों में भीड़ उमड़ रही है। शाम होते ही गरबा गीत गूंजने लगते हैं। पारंपरिक वेशभूषा में गरबा नृत्य किया जा रहा है। शहर में दो सौ से अधिक स्थानों पर माताजी की प्रतिमा स्थापित की गई है और कई जगह पर गरबों के आयोजन किए जा रहे हैं। इस बार आईडी देखकर ही गरबा पांडालों में प्रवेश दिया जा रहा है। वहीं गेट पर ही तिलक भी कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

नानाखेड़ा स्टेडियम में डांडिया की धूम

संकल्प सेवा समिति द्वारा नानाखेड़ा स्टेडियम पर आयोजित गरबा महोत्सव में गरबा खेलनेवाली बालिकाओं को कई उपहार दिए गए। बेस्ट कपल को मिक्सर गिफ्ट दिया गया। यहां रोजाना 40 से 50 बालक बालिकाओं को उपहार गिफ्ट दिए जा रहे हैं। मीडिया प्रभारी आशीष जैन ने बताया कि भाजपा नेता इकबालसिंह गांधी ने आरती की। पारंपरिक वेशभूषा में गरबे का आयोजन किया जा रहा है। संस्था के पदाधिकारियों द्वारा गेट पर ही तिलक लगाकर अंदर पांडाल में एंट्री दी जा रही है। अध्यक्ष बहादुरसिंह राठौर, चंद्रविजयसिंह बना, शानू टांक, राजकुमार कैरोल, चंद्रपाल दीखीत, सुनील बामाणिया आदि उपस्थित थे।

Advertisement

नवरंग डांडिया में पारंपरिक परिधानों में गरबों की प्रस्तुति

Advertisement

कालिदास अकादमी के प्रांगण में नवरंग सांस्कृतिक संस्था द्वारा गरबे का आयोजन किया जा रहा है। यहां मंच के साथ ही पारिवार भी गरबों का आनंद ले रहे हैं। कोषाध्यक्ष उमेश चौहान ने बताया कि गरबों का यह 14वां वर्ष है। यहां शारदीय नवरात्रि में पारंपरिक परिधानों में गरबों का आयोजन किया जा रहा है। संयोजक पूर्व मंत्री शिवनारायण जागीरदार, अध्यक्ष राम भागवत, अजय लाला जागीरदार, राजेश जारवाल, मुकेश यादव आदि ने गरबों का आनंद लेने का अनुरोध किया है।

Related Articles