जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:ग्राम सुमराखेड़ा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि प्रभु पिता नाथू बागरी 30 वर्ष निवासी सुमराखेड़ा के साथ आरोपियों ने जमीन बंटवारे की बात को लेकर मारपीट की।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इसी मामले में दूसरे पक्ष से रमेश पिता भंवरलाल बागरी 32 वर्ष ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस को बताया कि शराब के नशे में आरोपियों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। मारपीट में रमेश के अलावा गोविंद पिता अर्जुन भी घायल हुआ है। इसी थाना क्षेत्र में विक्रम पिता बगदीराम निवासी टीपूखेड़ा के साथ पुराने समझौते की बात को लेकर आरोपियों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। रात 2 बजे पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया।

देवास रोड पर ट्रक ने विद्युत पोल में टक्कर मारी, सप्लाय ठप
उज्जैन. देवास रोड पर ट्रक चालक ने विद्युत पोल को टक्कर मारकर तोड़ दिया जिससे क्षेत्र की विद्युत सप्लाय ठप हो गई। लाइनमैन की रिपोर्ट पर माधवनगर पुलिस ने केस दर्ज कर ट्रक जब्त किया है। पुलिस ने बताया दोपहर डेढ़ बजे ट्रक एमपी 13 जीबी 0149 के चालक ने अपना वाहन लापरवाही से चलाते हुए देवासरोड़ स्थित एनसीसी कार्यालय के सामने लगे विद्युत पोल को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे विद्युत सप्लाय बंद हो गई। लाइनमैन राहुल पिता महेश दुबे निवासी दतिया की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279 का केस दर्ज कर ट्रक जब्त किया है।








