Wednesday, May 31, 2023
Homeदेशजम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने सुरक्षाबलों को फिर बनाया निशाना

जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने सुरक्षाबलों को फिर बनाया निशाना

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने मंगलवार को सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया। इस हमले में कुछ नागरिकों के घायल होने की सूचना है। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

बता दें कि हरि सिंह हाई स्ट्रीट इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका। निशाना चूक जाने से ग्रेनेड सड़क पर जा गिरा। इस दौरान धमाका होने और इसकी जद में आने से चार से पांच स्थानीय नागरिकों के घायल होने की सूचना है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इसके साथ ही हमलावरों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर अभियान शुरू किया गया है।

इससे पहले दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के जैनपोरा के क्रालचक इलाके में मंगलवार सुबह सीआरपीएफ पार्टी पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की। गोलीबारी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया। जिसका उपचार चल रहा है।

 

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!