उज्जैन। लॉकडाउन के इस दौर में जरूरतमंदों को समाजसेवी पवन विश्वकर्मा द्वारा 40 क्विंटल आटा तथा राशन सामग्री वितरित की गई। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव एवं सांसद अनिल फिरोजिया विशेष रूप से मौजूद रहे। समाजसेवी पवन विश्वकर्मा द्वारा मंगलवार को वार्ड क्रमांक 17 रतन एवन्यू में जरूरतमंदों को राशन के पैकेट का वितरण किया गया। पवन विश्व कर्मा द्वारा कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों को प्रतिदिन अलग अलग फलो का वितरण, मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर, सैनिटाइजर मास्क आदि आवश्यक सामग्रीयों का वितरण जारी है। मंगलवार को गरीब बस्तियों में रहने वाले लोगों को 40 क्विंटल आटा वितरित किया। इस मौके पर एनके श्रीवास्तव, राजेश जायसवाल, सुरेंद्र यादव, शिवकुमार चौहान, प्रकाश राजवानी, विनय भारद्वाज, तारेंद्र ठाकुर, मनीष राणा, सुशील परमार आदि मोजूद रहे।