जल्द ही 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी शाहरुख की ‘जवान’

शाहरुख खान की ‘जवान’ का इस समय बॉक्स ऑफिस पर धमाका जारी है। यह फिल्म एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। फिल्म लगातार कमाई कर रही है। हालांकि, रिलीज के इतने दिनों बाद ‘जवान’ की कमाई में थोड़ी कमी देखने को मिली है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
लेकिन जल्द ही यह फिल्म 1000 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है। ‘जवान’ फिल्म भारत में तो जमकर कमाई कर ही रही है, लेकिन वर्ल्डवाइड भी फिल्म का कलेक्शन हैरान कर देने वाला है। फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन ही दुनियाभर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।अब जल्द ही ‘जवान’ अगला रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है। फिल्म की कमाई को देखते हुए कहा जा सकता है कि ‘जवान’ 1000 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है।
‘जवान’ फिल्म शाहरुख खान की ही प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है। हाल ही में फिल्म की लेटेस्ट वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जानकारी शेयर की है। ‘जवान’ ने अपनी रिलीज के 13वें दिन यानी मंगलवार को दुनियाभर में 883.68 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ ही यह फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।