दिवाली पर रिलीज होगी Singham Again 

सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म सिंघम अगेन दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बात की पुष्टि मेकर्स ने कर दी है। वहीं, इस दिन फिल्म भूल भुलैया 3 भी रिलीज होने वाली है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ऐसे में दोनों फिल्मों का जबरदस्त क्लैश देखने को मिल सकता है।फिल्म सिंघम अगेन में रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स के तीनों हीरो अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह एक साथ दिखाई देंगे। फिल्म में करीना कपूर और दीपिका पादुकोण भी दिखेंगी। वहीं विलेन के रोल में अर्जुन कपूर हैं।दूसरी तरफ, फिल्म भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं। मंजुलिका के किरदार में विद्या बालन भी देखी जाएंगी।

फिल्म सिंघम अगेन के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फिल्म की रिलीज की जानकारी दी। रोहित शेट्टी ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- शेर आतंक मचाता है, जख्मी शेर तबाही। इस दिवाली एक बार फिर सिनेमाघरों में मिलते हैं…बता दें, पहले फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी। लेकिन मेकर्स ने रिलीज डेट में बदलाव कर दिया। रिपोर्ट्स का दावा है कि फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग अभी बाकी है। जिस कारण ये फैसला लिया गया।

Related Articles