उज्जैन। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त को दिव्यांग तिरंगा कावड़ यात्रा निकाली जावेगी। यात्रा स्वर्गीय शंकरलाल माहेश्वरी मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में निकाली जावेगी। ट्रस्ट अध्यक्ष सत्यनारायण माहेश्वरी एवं सचिव मदनलाल सोलंकी ने बताया कि प्रात: 10.30 बजे त्रिवेणी संगम शनि मंदिर से प्रारंभ होकर यात्रा त्रिवेणी से नानाखेड़ा बस स्टैंड, तीनबत्ती चौराहा, टावर चौक, चामुंडा माता चौराहा, देवास गेट, मालीपुरा, दौलतगंज, होते हुए महाकाल पर समापन होगी। दिव्यांग तिरंगा यात्रा में तूफानी डाक कावड़ यात्रा, स्केटिंग कावड़ यात्रा का आयोजन है। समापन के बाद शिप्रा गार्डन नीलगंगा हनुमान मंदिर के पास भोजन प्रसादी का आयोजन होगा।