दुकान मालिक बोला…पीछे रहने वाले लोगों ने लगाई
उज्जैन।देवास रोड स्थित पान की दुकान में बीती रात आग लग गई जिसे फायर ब्रिगेड की दमकल ने बुझाया। दुकान मालिक का कहना है कि पीछे रहने वालों ने दुकान में आग लगाई है जिसकी शिकायत माधव नगर थाने में की गई। नरेन्द्र यादव पिता रामचंद्र यादव निवासी हाथीपुरा की देवास रोड पर पान की दुकान है जिसमें अन्य खाने पीने का सामान भी रखता है। नरेन्द्र यादव ने बताया कि रात 11.30 बजे दुकान बंद कर घर गया था।
करीब ढाई बजे होटल के सिक्युरिटी गार्डों ने घर आकर सूचना दी कि दुकान में आग लग गई है। फायर ब्रिगेड की दमकल ने यहां पहुंचकर आग पर काबू पाया। नरेन्द्र यादव ने बताया कि पीछे शोरूम व दुकान संचालित करने वाले पेडणेकर और मनोज चौधरी से विवाद चल रहा है। पूर्व में दो बार माधव नगर थाने में शिकायत कर चुका हूं। मेरी दुकान यहां से हटाने के लिये आग लगाई गई है। दुकान में फ्रीज, काउंटर सहित कीमती सामान रखा था जो जलकर राख हो गया।