देश के 11 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

By AV NEWS

मानसून को लेकर अच्छी खबर है। मौसम विभाग ने कहा है कि देश में जुलाई में 94% से 106% के बीच औसत बारिश होने की संभावना है।

इधर, जुलाई के पहले दिन राजस्थान के सीकर, चुरू और अजमेर और महाराष्ट्र के मुंबई में झमाझम बादल बरसे। वहीं, मध्य प्रदेश के भोपाल में दो घंटे में 3.2 इंच पानी गिरा।

पूरे जून में इतनी बारिश नहीं हुई, जितनी एक दिन में हो गई। मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मानसून देरी से पहुंचा, लेकिन जुलाई के पहले दिन से सभी जगह जोरदार बारिश शुरू हो गई है।

Share This Article