Thursday, November 30, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीनववर्ष में दादा अवंतीजी के दरबार में की पूजा-भक्ति

नववर्ष में दादा अवंतीजी के दरबार में की पूजा-भक्ति

उज्जैन। जैन सोशल ग्रुप अरिहंत-मुस्कान परिवार ने नववर्ष के उपलक्ष्य में दादा अवंतीजी के दरबार में सेवा पूजा भक्ति कर दादा का आशीर्वाद प्राप्त किया। संस्थापक संरक्षक मनोज सुराणा द्वारा नए वर्ष में गिफ्ट व प्रभावना प्रदान की गई। प्रथम संतोष तारा सालेचा परिवार, द्वितीय ललित मनीषा कोठारी, वीरेंद्र जुली गोलेछा, तृतीय नवीन शीतल कोठारी, नितेश जया नहाटा रहे। सबसे पहले आने वाला परिवार प्रमोद चंचल पटवा रहे। विशेष भक्ति में संगीतकार प्रियंका सालेचा ने रंग जमाया। जानकारी ग्रुप संयोजक अंजु सुराणा ने दी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर