न्यायमूर्ति वर्मा के समक्ष शपथ लेकर अभिभाषक संघ का पदभार संभाला

उज्जैन। मंडल अभिभाषक संघ उज्जैन के 25 नवंबर के निर्वाचन में निर्वाचित हुए अध्यक्ष- अशोक यादव, उपाध्यक्ष- मुकेश आर. उपाध्याय, सचिव- डॉ. प्रकाश चौबे, कोषाध्यक्ष- महेन्द्र सोलंकी, सहसचिव- अरविन्द शर्मा व योगेश शर्मा तथा कार्यकारिणी सदस्यगण- राजेश कपिल, विक्रांत बाथरी, इंसाफ एहमद कुरैशी, मुनिराज शर्मा, महेश शर्मा, धर्मेन्द्र पण्ड्या, प्रदीप देवतवाल, राकेश चौधरी, भारत मालवीय, अपेक्षा शुक्ला व अजय आंजना का पदभार समारोह आयोजित किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
समारोह में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति राजेन्द्र कुमार वर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं बार कौंसिल ऑफ इंडिया के को-चेयरमैन प्रताप मेहता व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर.के. वाणी के विशेष आतिथ्य तथा जिला न्यायालय उज्जैन के समस्त न्यायाधीशगण व अभिभाषक सदस्यों के समक्ष निर्वाचन अधिकारियों ने निर्वाचित पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाकर उन्हें अभिभाषक संघ उज्जैन का दायित्व प्रदान किया। संचालन अजय गिरिया जैन व अजय शंकर तिवारी ने किया तथा आभार सचिव डॉ. प्रकाश चौबे ने माना।











