Wednesday, May 31, 2023
Homeविदेश पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ की हालत नाजुक

 पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ की हालत नाजुक

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और सेना के तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ की हालत गंभीर बनी हुई है। उनके परिवार ने उनके ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट करके बताया कि मुशर्रफ वेंटिलेटर पर नहीं हैं।

वे पिछले 3 हफ्तों से अस्पताल में भर्ती हैं। वे ऐसी मुश्किल स्टेज से गुजर रहे हैं जहां से रिकवरी की कोई संभावना नहीं है और उनके सभी अंग काम करना बंद कर रहे हैं। परिवार ने लोगों से कहा कि वे उनकी जिंदगी आसान होने की दुआ करें।

शुक्रवार को पाकिस्तानी मीडिया में परवेज मुशर्रफ की मौत की खबरें आने लगी थीं। वहीं, कई मीडिया चैनल्स ने इस खबर को खारिज कर दिया, जिसके बाद उनकी हालत को लेकर कयास लगाए जाने लगे।

पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने बताया कि उन्होंने मुशर्रफ के बेटे से बात की है और उन्होंने कंफर्म किया है कि मुशर्रफ वेंटिलेटर पर हैं। इसके बाद परिवार ने आगे आकर उनकी हालत के बारे में जानकारी दी है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!