चुनावी रैली में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर फायरिंग

By AV NEWS

कान पर गोली लगी, खतरे से बाहर, शूटर मारा गया

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर शनिवार को पेनसिल्वेनिया के बटलर में चुनावी रैली के दौरान हमला हुआ। इस हमले में गोली उनके कान पर लगी लेकिन उनकी हालत ठीक है। हमलावर को मार गिराया गया है। इसके साथ ही वह वीडियो भी सामने आ गया है, जिसमें ट्रंप पर हमला होते हुए देखा जा सकता है।

अमेरिकी की ‘सीक्रेट सर्विस’ ने बताया कि ट्रंप शनिवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान 6 बजकर 15 मिनट पर एक संदिग्ध हमलावर ने रैली स्थल के बाहर एक ऊंचे स्थान से मंच की ओर कई गोलियां चलाईं, जिसमें ट्रंप घायल हो गए।

ट्रंप के दाहिने कान के ऊपरी हिस्से पर गोली लगी थी। अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के कर्मियों ने हमलावर को मार गिराया। इस हमले से रैली में मौजूद एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। इस मामले की जांच जारी है। सीक्रेट सर्विस ने एफबीआई को सूचित कर दिया है।

Share This Article