Thursday, June 8, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीपुरबिया रजक समाज का सम्मेलन 15 को

पुरबिया रजक समाज का सम्मेलन 15 को

उज्जैन। पुरबिया रजक समाज सहकारी साख संस्था इंदौर शाखा उज्जैन समाज का तीसरा स्नेह सम्मेलन 15 अगस्त को शाम 4:30 बजे होटल विक्रमादित्य में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में विशेष अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन जी यादव उज्जैन, आलोट सांसद अनिल फिरोजिया रहेंगे।

संचालक मंडल सदस्य जितेंद्र सोलंकी, पंकज सोलंकी, मनोज बागी ,विशालगोड, आदित्य बाथवी, विक्रंत चौहान व मार्गदर्शक मंडल नारायण बाथवी, आनंदी लाल जी सोलंकी, श्री रमेश जी बाथलिया, श्री मांगीलाल जी बागी, राजेंद्र पटेल ,रतनलाल गौड़ आदि ने समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की। जानकारी संचालक मंडल सदस्य पंकज सोलंकी ने दी है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!