अक्षरविश्व न्यूज इंदौर। विजय नगर इलाके की चौपाटी पर बड़ा बवाल हुआ है। पैसों के लिए एक बदमाश ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर जमकर तांडव मचाया। चाय की दुकान लगाने वाले युवक और उसके साथी को चाकू से गोद डाला। देर रात पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
विजयनगर पुलिस के अनुसार घटना दरबार ढाबा विजयनगर क्षेत्र की है। घायलों के नाम बलराम पिता गोपाल और सनी पिता रमेश है। दरअसल बलराम की चाय नाश्ते की दुकान चौपाटी पर है। वह अपने दोस्त सनी के साथ दुकान पर बैठा था, तभी आरोपी सोनू वहां पहुंचा। सोनू और बलराम के बीच पैसों को लेकर कुछ विवाद चल रहा है। आरोपी सोनू ने आते ही पैसों के लिए विवाद शुरू किया और बलराम को गालियां देने लग गया। बलराम ने विरोध किया तो सोनू ने अपने दोस्त अजय और एक अन्य को बुला लिया। इसके बाद उन्होंने बलराम पर चाकू से हमला कर दिया। सनी बीचबचाव करने आया तो उसे भी चाकू मारा।