उज्जैन। श्रावण मास के दूसरे सोमवार को उज्जयनी सेवा समिति द्वारा फलाहारी महाप्रसाद सेवा का शुभारंभ किया गया। महामंडलेश्वर स्वामी शांति स्वरूपानंद गिरी एवं जगदीश अग्रवाल ने बाबा महाकाल की विधिवत पूजा अर्चना कर महाप्रसाद का भोग समर्पित किया।
समिति के संयोजक घनश्याम पटेल, अध्यक्ष ओम अग्रवाल, संचालक विश्वजीत सिंह राना, राजकुमार अग्रवाल, अखिलेश उपाध्याय, कमल शर्मा, जगदीश शर्मा, संजय सोडाणी, रामभुवन तिवारी, अशोक पटेल, ने भक्तों को फलाहारी प्रसादी की परोसगारी की।