Wednesday, October 4, 2023
Homeमध्यप्रदेशफैक्ट्री में लगी आग, 3 कर्मचारी झुलसे

फैक्ट्री में लगी आग, 3 कर्मचारी झुलसे

अधारताल थाना अंतर्गत संजय नगर में मंगलवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कलर पेंट बनाने की कंपनी में अचानक भीषण आग लग गई, जिसके चलते फैक्ट्री में काम कर रहे 3 कर्मचारी आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए. वहीं फैक्ट्री में आग की लपटें देख अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया.

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल दमकल विभाग एवं पुलिस को दी. जहां कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें एक व्यक्ति की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार अधारताल इंडस्ट्रियल एरिया में संजीव गुप्ता की पेंट फैक्ट्री है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर