बजरंग दल 700 से अधिक लोगों को करवा रहा भोजन

By AV NEWS

भिक्षुक लोगों के भोजन की भी जिम्मेदारी ली

उज्जैन। एक संस्था उज्जैन में पहली से दूसरी लहर तक भोजन राशन से लेकर मरीजो को उपचार की सेवा में जुटी है। अब एक ओर नई पहल बजरंग दल द्वारा सड़क पर रहने वाले भिक्षुक लोगों के लिए की है। प्रतिदिन के भोजन की व्यवस्था की जिम्मेदार दल ने अपने
ऊपर ली है।

बजरंग दल जिला संयोजक अंकित चौबे ने बताया कि सेवा के अंतर्गत 700 से अधिक लोगों को भोजन करवाया जा रहा है। जिसका शुभारंभ बजरंगदल जिला संयोजक अंकित चौबे मित्र मंडली ने किया। चौबे ने बताया कि धार्मिक नगरी होने के कारण बहुत से भिक्षुक अपना जीवन व्यापन बाबा महाकाल के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा दिए जाने वाले दान से करते थे। लॉक डाउन लगने के कारण श्रद्धलुओं का आना बंद है, जिससे भिक्षुक लोगों को भोजन की समस्या हो रही थी, बजरंगदल द्वारा लॉकडाउन के पहले दिन से ही ऑक्सीजन रक्तदान व कच्चे राशन की आपूर्ति जरूरतमंद परिवारों के लिए कर रहे है। भोजन वितरण शहर के चारो तरफ जैसे महाकाल मंदिर, नृसिंह घाट, रामघाट,देवास गेट, रेलवे स्टेशन, मालगोदाम, चरक भवन एवं फ्रीगंज स्थित मजदूर चौराहे पर किया जा रहा है।

विहिप बजरंग दल जिला उज्जैन द्वारा शहर में 50 से अधिक चेक पोस्ट चौराहे पर व कोविड अस्पतालों में मरीजो एवं उनके अटेंडरों को लगातार चाय एवं बिस्किट का नाश्ता करवाने का कार्य जारी है। लॉकडाउन खत्म होने तक जारी रहेगा। सेवा कार्य में विहिप जिला अध्य्क्ष अशोक जैन चायवाला, जिला मंत्री मनीष रावल, आकाश तिवारी, जितेंद्र परमार, सोनू जैन, यगेन्द्र गुप्ता, रवि यादव, नीरज तिवारी, संदीप पाल, प्रथम पाल, मोंटी निगम, शुभम पांडे, चिराग मूसले द्वारा किया जा रहा है। जानकारी अंकित चौबे ने दी।

Share This Article