उज्जैन। चक्रतीर्थ स्थित श्री बटुक भैरव मंदिर से बटुक भैरव का चल समारोह निकला। रास्तेभर भक्तों ने भगवान का पूजन किया तथा पालकी पर पुष्पवर्षा की। मंदिर के प्रमुख पुजारी वरुण तिवारी ने बताया कि सुबह अभिषेक पूजन किया गया। चल समारोह पारंपरिक मार्ग से निकाला गया। सायं 5 बजे से भंडारे के रूप में महाप्रसादी वितरण की गई।
बटुक भैरव का चल समारोह निकला

जरूर पढ़ें