Wednesday, May 31, 2023
Homeमध्यप्रदेशबामनिया:शासन की गाइडलाईन अनुसार मनाया जाएगा नवरात्रि महोत्सव

बामनिया:शासन की गाइडलाईन अनुसार मनाया जाएगा नवरात्रि महोत्सव

कोरोना रोगनाश की कामना से होगा शतचण्डी महायज्ञ का आयोजन

बामनिया से विकास चोपड़ा/बामनिया-मां अम्बिका मंदिर चौराहा बामनिया पर इस वर्ष 69 वां नवरात्रि महोत्सव श्रद्वाभक्ति के साथ मनाया जाएगा । नवरात्रि महोत्सव का आयोजन कोविड19 में शासन द्वारा जारी गाइडलाईन अनुसार आयोजित किए जाने की दिशा में मां अम्बिका मंदिर सेवा समिति द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में समिति के सदस्य एवं श्रद्वालुगण सम्मिलित हुए ।बैठक में सर्वसम्मति से आयोजन की रूपरेखा का निर्धारण किया गया ।

मां अम्बिका मंदिर सेवा समिति के कोषाध्यक्ष रामेश्वर गर्ग एवं सचिव राजेश सोनी ने बताया कि इस वर्ष नवरात्रि महोत्सव का आयोजन शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशो अनुसार ही किया जाएगा ।शक्ति के इस महापर्व पर शतचण्डी महायज्ञ का आयोजन कोरोना महामारी रोग निवारण यज्ञ के रूप में किया जाएगा । पांच जोडों के साथ किए जाने वाले इस महायज्ञ का आरंभ नवरात्रि के प्रथम दिवस से होगा जिसकी पूर्णाहूति महाअष्टमी को होगी । नो दिवस तक आकर्षक साजसज्जा एवं विघुत सज्जा के बीच मां की आराधना होगी । सम्पूर्ण आयोजन में मास्क, सोशल डिस्सटेसिंग एवं शासन के नियमों का पालन किया जाएगा .

बैठक में प्रतापसिंह सिसौदिया, पिन्टू गुप्ता ,अजय मोटसरा, स्वपनिल वागरेचा, पंकज भटेवरा , लोकेन्द्र चाणोदिया,संजयसिंह मखोड, पिन्टू वैरागी, शैलेष अग्रवाल ओमप्रकाश गेहलोत,सचिन कटकानी, निर्मलसिंह सिसौदिया,घनश्याम माहेश्वरी, प्रवीण भटेवरा, मनीष पोरवाल, ईश्वर राठौर,जीवनसिंह पंवार, राघव गर्ग ,बलराम माहेश्वरी,श्यामलाल मकवाना , पंकज मकवाना, प्रमोद परमार ,विजय वागरेचा, आदि समिति सदस्य एवं श्रद्वालुगण प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!