बायपास पर हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत

By AV NEWS 1

इंदौर के लसूड़िया इलाके में एक हादसे में ट्रक के ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि क्लीनर गंभीर घायल हुआ है। बताया जाता है कि वह खंडवा से सब्जी लेकर आगरा जा रहे थे। बायपास पर उनके वाहन को एक अन्य ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके आगे का केबिन में ड्राइवर की फंसने से मौत हो गई।

लसूड़िया पुलिस के मुताबिक ओमेक्स सिटी के यहां की है। यहां आसिफ पुत्र इरशाद निवासी समसबाद आगरा की हादसे में मौत हो गई। जबकि उसका क्लीनर हैदर घायल हुआ है। पुलिस के मुताबिक दोनों खंडवा से सब्जी लेकर आगरा के लिये निकले थे। रास्ते में उनकी गाड़ी किसी ट्रक से जा टकराई। हादसे में आसिफ केबिन में फंस गया। उसे क्रेन की मदद से केबिन सीधा कर बाहर निकाला गया। बाद में शव को एमवाय भेजा गया है।

Share This Article