Saturday, June 10, 2023
Homeइंदौर समाचारबारिश के कारण इंदौर से चलने वाली 2 ट्रेनें कैंसल

बारिश के कारण इंदौर से चलने वाली 2 ट्रेनें कैंसल

मध्यप्रदेश में ग्वालियर-चंबल संभाग के साथ ही कुछ अन्य जिलों में अगले 24 घंटे में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने गुना, अशोकनगर सहित 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, 12 जिलों में यलो अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

ग्वालियर-चंबल संभाग और पश्चिम-मध्य रेलवे में बारिश और जलजमाव के कारण इंदौर से चलने वाली 5 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। पाराखेड़ा-मोहना स्टेशन के बीच भारी बारिश के चलते ग्वालियर रतलाम स्पेशल और रतलाम-भिंड स्पेशल एक्सप्रेस को कैंसल कर दिया गया है। वहीं, इंदौर अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस, चंडीगढ़ इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस और देहरादून इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस डायवर्ट रूट से रवाना होंगी।

ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

इंदौर से 6 अगस्त को चलने वाली 09325 इंदौर अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस गुना-बिना-झांसी चलेगी

चंडीगढ़ से 6 अगस्त को चलने वाली 09308 चंडीगढ़-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस वाया ग्वालियर -झांसी-बीना-गुना चलेगी

देहरादून से 6 अगस्त को चलने वाली 04318 देहरादून-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस वाया ग्वालियर-झांसी-बीना-गुना चलेगी

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!