Wednesday, May 31, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीबैंक ऑफ इंडिया ने मनाया किसान दिवस

बैंक ऑफ इंडिया ने मनाया किसान दिवस

उज्जैन। बैंक ऑफ इंडिया इंदिरा नगर शाखा ने किसान दिवस का आयोजन बैंक के आंचलिक प्रबंधक आरके गुप्ता की अध्यक्षता की किया। इस अवसर पर बैंक के ग्राहक एवं वरिष्ठ किसान विजयसिंह पटेल, रामगढ़ राजाराम गुर्जर सुलियाखेड़ी, रमेशचंद्र आंजना गुनाबा, मुकेशसिंह कुशवाह खलाना, संजयसिंह आंजना धूलमहू का सम्मान किया गया। बैंक के मुख्य प्रबंधक राकेश गुप्ता ने किसानों को बैंक द्वारा दी जा रही सुविधाओं एवं अन्य जानकारियों से अवगत कराया। संचालन आरएस चौहान ने किया एवं आभार शेरसिंह पवार ने माना।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!