भूगोल में शोध प्रविधि की उपयोगिता विषय पर विशिष्ट व्याख्यान

By AV NEWS

उज्जैन। शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में भूगोल विभाग एवं स्नातकोत्तर शोध केंद्र व आई.क्यू.ए.सी. द्वारा भूगोल में शोध प्रविधि की उपयोगिता विषय पर विशिष्ट व्याख्यान आयोजित किया गया।

विशिष्ट वक्ता डॉ. अर्चना पुरोहित एवं डॉ सुधा कपूर ने व्याख्यान में भूगोल विषय के शोध कार्य में शोध प्रविधि की उपयोगिता को समझाते हुए आधारभूत जानकारियां दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. जवाहरलाल बरमैया ने शोध की बारीकियों के बारे में विस्तार से शोधार्थियों से चर्चा की। विभागाध्यक्ष डॉ. आर.आर गोरास्या द्वारा अतिथि परिचय के साथ विशिष्ट व्याख्यान की रूपरेखा प्रस्तुत की।

आयोजन सचिव डॉ. मोहन निमोले द्वारा संचालन किया व संयोजक डॉ. रवि मिश्रा द्वारा आभार व्यक्त किया गया। आई.क्यू.ए.सी. प्रभारी डॉ. अल्पना उपाध्याय, डॉ. शोभा मिश्रा, डॉ. अल्पना दुभासे, डॉ. नीलिमा वर्मा, डॉ. दिनेश जोशी, डॉ. सुरेश मकवाना, डॉ. संजीव शर्मा, डॉ. जीवनबाला लुणावत आदि उपस्थित थे।

Share This Article