मंगलनाथ मंदिर में महिला ने श्रद्धालु की जेब से 35 हजार रुपए निकाले

फुटेज से पकड़ाई राजस्थान की महिला शहर में गैंग सक्रिय
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन वर्ष के अंतिम दिनों में अवकाश के चलते शहर में देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवदर्शन करने पहुंच रहे हैं। महाकालेश्वर सहित शहर के सभी प्रमुख मंदिरों में लोगों की भारी भीड़ का फायदा उठाकर जेबकटी, मोबाइल चोरी करने वाली गैंग भी सक्रिय हो गई है। चोर गैंग के निशाने पर महाकालेश्वर मंदिर, मंगलनाथ और कालभैरव मंदिर हैं जहां बदमाश वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। रविवार दोपहर मंगलनाथ मंदिर में महिला ने श्रद्धालु की जेब काटकर रुपये चुराये जिसकी रिपोर्ट चिमनगंज थाने में दर्ज कराई गई है।
पुलिस ने बताया कि अखिलेश कुमार पिता मुरारीलाल गोयल 55 वर्ष निवासी मेन मार्केट सुरोठ कालोनी राजस्थान परिवार के साथ दोपहर करीब 12 बजे मंगलनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचा था। यहां पर अज्ञात व्यक्ति ने उसकी जेब से 35 हजार रुपये चोरी कर लिये। अखिलेश गोयल ने मंदिर के सीसीटीवी कैमरे चैक कराये जिसमें एक महिला जेब से रुपये निकालते दिखी। उन्होंने मंदिर परिसर में ही उक्त महिला की तलाश की और उसे पकड़कर चिमनगंज पुलिस को सूचना दी। पुलिस उक्त महिला को थाने लेकर आई जिसने पूछताछ में अपना नाम गंगाबाई पति अर्जुन निवासी बूंदी राजस्थान बताया। तलाशी में महिला के पास से चोरी के 35 हजार रुपये भी बरामद हो गये। पुलिस ने अखिलेश की रिपोर्ट पर चोरी का केस दर्ज करते हुए गंगाबाई को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि उक्त महिला संभवत: गैंग के साथ मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देने पहुंची थी। गंगाबाई के पकड़ाते ही उसकी गैंग के सदस्य भाग गये।
महाकाल मंदिर में मोबाइल चोरी की वारदातें
पिछले तीन दिनों से महाकालेश्वर मंदिर में देश भर के श्रद्धालुओं की भीड़ है। इसी का फायदा उठाकर चोर गिरोह श्रद्धालुओं की जेब पर हाथ साफ कर मोबाइल, पर्स चोरी कर रहे हैं। महाकाल थाने में शिकायत लेकर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं से पुलिस द्वारा आवेदन लेकर जांच का आश्वासन दिया जा रहा है। वहीं मंदिर समिति की ओर से माइक में चोरों से सतर्क रहने का एनाउंस भी किया जा रहा है।









