मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने 9 परीक्षाओं का शेड्यूल किया जारी

जून से दिसंबर माह के बीच होंगी परीक्षाएं

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:मप्र लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को विभिन्न विभागों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षाओं को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है। जून से दिसंबर के बीच परीक्षाओं की तारीख घोषित की गई है। आयोग ने परीक्षा कैलेंडर बनाया है। इसमें 23 जून को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024, 30 जून को राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2023, 14 जुलाई को सहायक संचालक ग्रामोद्योग-2023, 25 अगस्त को खनिज अधिकारी 2023 परीक्षा होगी।

चुनाव के मद्देनजर बदलाव

advertisement

वहीं 9 से 14 सितंबर के बीच राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024, 29 सितंबर को खनिज निरीक्षक परीक्षा 2023, 6 अक्टूबर को राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2024, 8 दिसंबर को सहायक पंजीयक, 15 दिसंबर को राज्य पात्रता परीक्षा 2024 रखी गई है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, भर्ती परीक्षा के बारे में आयोग के पोर्टल पर अधिसूचना जारी कर दी गई है।

सिर्फ काले बाल पेन से अभ्यर्थी दे सकेंगे जवाब

advertisement

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) ने साल की पहली राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (सेट) घोषित कर दी। आयोग ने अभ्यर्थियों के लिए गाइडलाइन जारी की है, जिसमें परीक्षा के दौरान ओएमआर शीट पर जवाब दिए जाने पर खासा जोर दिया है। आफलाइन होने वाली सेट परीक्षा में अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट पर जवाब देना होंगे, जो सिर्फ काले बाल व स्याही पेन सेे करने पर मान्य होंगे। ऐसा इसलिए निर्देश दिए है, क्योंकि कई बार अभ्यर्थी पेंसिल या फिर लाल व नीले पेन से शीट में सही जवाब पर गोले बनाते है। इसके चलते मूल्यांकन के दौरान काफी परेशानी आती है। इन शीट को आप्टिकल स्कैनर के माध्यम से जांचा जाता है।

अभ्यर्थी 20 अप्रैल के बाद फार्म भर सकेंगे

आयोग ने परीक्षा को दिसंबर में करवाने का फैसला लिया है। 15 दिसंबर को इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, सतना, रीवा, सागर, उज्जैन, रतलाम समेत 12 शहरों में परीक्षा केंद्र रहेंगे। तीन घंटे की दो पेपर होंगे, जिसमें एक सामान्य और दूसरा चयनित विषय का पेपर होगा। सामान्य में 50 प्रश्न होंगे। सही उत्तर पर दो अंक प्रत्येक प्रश्न के जवाब पर दिया जाएगा। विषय पेपर में 200 अंक के 100 प्रश्न होंगे। परीक्षाएं ओएमआर शीट पर ऑफलाइन रखी है।

जारी की गाइडलाइन

शीट को किसी भी तरह से मोडे नहीं है। इससे आप्टिकल स्कैनर उसे रद्द कर सकता है।

शीट पर रफ कार्य करने की मनाही है।

सही उत्तर पर काले पेन से गोला बनाना है।

उत्तर अंकित करने के बाद उसे काटना-मिटाना, व्हाइटनर लगाना से उत्तर का मूल्यांकन नहीं किया जा सकेंगा।

शीट में आखिर में काले रंग के पेन से ही हस्ताक्षर को मान्य माना जाएगा।

Related Articles

close