महाकालेश्वर की पूजन सामग्री से बनाई राखी

By AV NEWS

लेट, लैम्प, पूजा ट्रे. टेबल पिरामिड का प्रदर्शन

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन: शा. माधव विज्ञान महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ तथा बिजनेस इनक्युबेशन सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को विश्व उद्यमी दिवस मनाया गया। महाविद्यालय तथा इडा सेंटर के संयुक्त प्रयासों से निर्मल निर्माण अंतर्गत महाकाल मंदिर के उपयोग में लाई जा चुकी पूजन सामग्री फूलों के पुनर्चक्रण से निर्मित उपयोगी वस्तुए जैसे राखी, प्लेट, लैम्प, पूजा ट्रे. गणेशजी की प्रतिमा, टेबल पिरामिड, भगवान शिव के चित्र इको पेडेंट आदि का प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान बांस की लकड़ी, नारियल की जटा से बने उत्पादों जैसे गिलास, कटोरा साउंड एम्लीफायर, घोड़े, गोबर से बने गणेशजी प्रतिमा आदि प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अर्पण भारद्वाज द्वारा रक्षासूत्र का महत्व बताते हुए इन उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील की। स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के संभागीय नोडल अधिकारी डॉ. हरिशंकर द्विवेदी ने इस प्रयोग को अभिवन पहल बताया। कार्यक्रम में शा. माधव विज्ञान महाविद्यालय, शा कन्या महाविद्यालय, दशहरा मैदान एवं शा. माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। संचालन आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. कल्पना सिंह ने किया। आभार प्रो. हितेश वाणी ने माना।

Share This Article