महाकाल क्षेत्र की एक होटल में युवक की संदिग्ध मौत

By AV NEWS

महाकाल क्षेत्र की एक होटल में युवक की संदिग्ध मौत

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:महाकाल मंदिर क्षेत्र की होटल सत्यम में कानपुर के एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। वह शुक्रवार को चार दोस्तों के साथ महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आए थे।

घटना की सूचना मिलने पर महाकाल पुलिस होटल पहुंची और अचेत अवस्था में युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए मरच्युरी में रखवाया है।

एएसआई शर्मा ने बताया सुबह 8.45 बजे पुलिस को सूचना मिली कि होटल सत्यम में कानपुर के रहने वाले युवक की मौत हो गई है। पुलिस होटल पर पहुंची तो रूम नंबर 308 में संतोष पिता प्रभास अचेत अवस्था में पड़ा मिला। उसके साथ दो दोस्त भी कमरे में थे उन्होंने बताया कि संतोष की तबीयत खराब हो रही थी उसके सीने में दर्द हुआ था। पुलिस ने संतोष को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर्स ने मौत की पुष्टि की।

डॉक्टर्स के अनुसार अस्पताल लाने से पहले ही संतोष की मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया तो दोस्तों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार किया लेकिन पुलिस ने बगैर पोस्टमॉर्टम कराए शव सौंपने से इनकार कर दिया।

पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर उज्जैन बुलाया है। परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। दोस्तों के मुताबिक कार्डियक अरेस्ट से संतोष की मौत हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।

Share This Article