महाकाल मंदिर के सामने वाहनों का जमावड़ा

By AV NEWS

श्रद्धालुओं को आने जाने में हो रही परेशानी

उज्जैन। इन दिनों श्री महाकालेश्वर मंदिर के गेट नंबर 4-5के सामने वाहनों के जमावड़े के कारण श्रद्धालु परेशान हो रहे हैं। इसी रास्ते से श्रद्धालु हरसिद्धि मंदिर की ओर भी आते-जाते हैं। यहां पर दो पहिया वाहनों को पार्क कर मंदिर दर्शन के लिए चले जाते हैं।

श्री महाकालेश्वर मंदिर में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश के लिए श्री महालोक से मानसरोवर द्वार से व्यवस्था की गई है। वहीं गेट नंबर 4और 5 से भी श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाता है। यहां से वीआईपी और 250रुपए रसीदधारी श्रद्धालु मंदिर दर्शन के लिए जाते हैं।

गेट नंबर 4 और 5 के सामने ही दिनभर वाहनों को पार्क कर दिया जाता है। इससे यहां पर सैकड़ों वाहन खड़े रहते हैं। इससे इस रास्ते से निकलना ही मुश्किल हो जाता है। वहीं श्री महालोक के दूसरे फेज का निर्माण कार्य भी चल रहा है। यहां खुदाई के बाद निकला मटेरियल भी पड़ा हुआ है। इस कारण यहां पर निकलने के लिए बहुत कम जगह बची हुई है। इसी रास्ते से बड़े वाहनों के साथ ही दोपहिया वाहन भी निकलते रहते हैं। इससे मंदिर में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है। यहां पर वाहनों को पार्क करने से रोका जाना चाहिए।

Share This Article