महाकाल मंदिर समिति का सर्वर डाउन

By AV NEWS

अनुमति के लिए श्रद्धालु हुए परेशान, दर्शन के लिए इंतजार

उज्जैन। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति का सर्वर शनिवार को अचानक डाउन हो गया। नतीजतन प्रोटोकॉल और गर्भगृह में सशुल्क दर्शन की अनुमति जारी करने में दिक्कत आ गई। वहीं पूर्व में जारी अनुमति का सत्यापन नहीं हो पाया। मैन्यूअल अनुमति जारी करने के कारण लम्बी कतार लग गई। श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश के लिए काफी इंतजार करना पड़ा।

शादी समारोह से बदमाश ने जेवर और रुपयों से भरा पर्स उड़ाया

उज्जैन। खाकचौक स्थित गार्डन में आयोजित शादी समारोह में घुसकर अज्ञात बदमाश ने जेवर और रुपयों से भरा पर्स चोरी कर लिया जिसकी रिपोर्ट जीवाजीगंज थाने में दर्ज कराई गई।

पुलिस ने बताया कि अनिता चौहान पति करण सिंह चौहान निवासी मोहन नगर के परिवार में शादी समारोह था जिसका रिसेप्शन खाकचौक स्थित तिरूपति गार्डन में 26 जनवरी को किया गया था। इसी कार्यक्रम में अज्ञात बदमाश ने शादी समारोह में घुसकर अनिता चौहान का पर्स चोरी कर लिया जिसमें आभूषण, रुपयों के अलावा मोबाइल भी रखा था। अनिता चौहान को जब पर्स चोरी होने की जानकारी लगी तो उन्होंने डायल100 पर सूचना दी। टीआई गगन बादल ने बताया कि चोरी गये आभूषण की कीमत अभी पता नहीं चली है।

Share This Article