उज्जैन। दीपावली के पावन पर्व पर महापौर मुकेश टटवाल सिंहपुरी स्थित माता बिजासन प्राचीन मंदिर पर दर्शन हेतु पहुंचे। यहां महापौर ने माता का पूजन कर आरती की। इस दौरान बिजासन मंदिर पुजारी अजय त्रिवेदी, राजेश दिसावर, संजय खन्ना, अजय जोशी कुंडवाला, मनीष चौरसिया, पं. अजय व्यास, रतलामी गुरु, गोविंद शुक्ला, हेमंत वर्मा, पं राकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
महापौर ने की बिजासन माता की आरती

जरूर पढ़ें