महोत्सव: क्रांतिकारियों के जीवन प्रसंग सुनाए

By AV NEWS

राष्ट्र सेविका समिति भारत की स्त्रियों की एक संस्था

उज्जैन। सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय तथा राष्ट्र सेविका समिति के संयुक्त तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रेमचंद सृजन पीठ की निदेशक अनिता पंवार मौजूद रहीं। अध्यक्षता शा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ. निखत परवीन अहमद ने की।

अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डॉ. स्मिता भवालकर ने किया। मुख्य वक्ता अनिता पंवार ने क्रांतिकारियों मंगल पांडे, भगतसिंह, चंद्रशेखर आजाद, बिस्मिल के जीवन प्रसंग तथा अनेक साहित्यकारों माखनलाल चतुर्वेदी, रामधारीसिंह दिनकर, सुभद्राकुमारी चौहान, श्रीकृष्ण सरल की देशभक्ति पूर्ण रचनाओं का उल्लेख किया।

डॉ. भवालकर ने कहा कि राष्ट्र सेविका समिति भारत की स्त्रियों की एक संस्था है जो भारतीय जीवन दर्शन के अनुरूप कार्य करती है।

लक्ष्मीबाई केलकर इसकी प्रथम प्रमुख संचालिका थीं। डॉ. रेखा भालेराव, डॉ. नलिनी खोत, राधा श्रीवास्तव, स्वाति शर्मा, आशा श्रीवास्तव, प्रीति शर्मा, गिरीश शर्मा, अखिलेश चौहान उपस्थित थे। संचालन डॉ. पवित्रा शाह ने किया एवं आभार डॉ. बिलकीस बादशाह ने माना।

Share This Article