मां छत्रेश्वरी चामुंडा माता मंदिर भक्त समिति सदस्यों का सम्मान

By AV NEWS

गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था नाम

उज्जैन। श्री मां छत्रेश्वरी चामुंडामाता मंदिर भक्त समिति के सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें श्री मां छत्रेश्वरी चामुंडा माताजी मंदिर भोजनशाला के माध्यम से संपूर्ण कोरोनाकाल में अपनी जान की परवाह किये बिना तन, मन, धन से सक्रिय होकर सेवा देने वाले सदस्यों का सम्मान किया। शाही सवारी के दिन ही समिति सदस्यों के प्रयासों से ही चामुंडा माता मंदिर भक्त समिति का नाम गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में एक साथ दो श्रेष्ठ कार्यों के लिए दर्ज हुआ।

कार्यक्रम संयोजक पं. शरद चौबे एवं समिति के वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र शाह ने बताया कि भक्त समिति का नवरात्रि मिलन समारोह एवं बैठक आयोजित की। जिसमें कोविड महामारी के दौरान लगे पहले और दूसरे लॉकडाउन में मंदिर समिति सदस्यों द्वारा किये गये सेवाकार्यों के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। पं. सुनील चौबे, पं. निखिल चौबे, पं. वेदांत चौबे द्वारा अतिथि प्रदीप विशनवाणी, रूपा रानी पाठक, मोतीराम आंजना, सुरेश राय का स्वागत किया। कुलदीप आर्य, अनिल वर्मा, अरूण मिश्रा को मरणोपरांत सम्मान प्रदान किया। इनके अलावा मंदिर समिति के रमेश टेमनिया, राजेन्द्र शाह, सुरेश सूर्यवंशी, कमल देवड़ा, संदीप परमार, शैलेन्द्र द्रोणावत, घनश्याम राठौर आदि को सम्मानित किया गया।

Share This Article