यात्रा की वापसी 13 अगस्त को होगी
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत स्पेशल ट्रेन गुरुवार को काशी यात्रा के लिए उज्जैन से रवाना हुई। उज्जैन से सिर्फ एक यात्री इसमें शामिल हुआ। महापौर मुकेश टटवाल खुद यात्रियों का स्वागत करने के लिए स्टेशन पहुंचे और उनसे चर्चा भी की।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत उज्जैन जिले के 150 तीर्थयात्री काशी यात्रा पर रवाना हुए हैं, जिनमें उज्जैन शहर का एकमात्र विजयकांत झा शामिल हो सका। यात्रा की वापसी 13 अगस्त को होगी। यात्रा के नोडल अधिकारी के अनुसार यात्रा के लिये नगरीय निकाय से 506 एवं ग्रामीण निकाय से 314 व्यक्तियों द्वारा आवेदन किए गए थे। कंप्यूटराइज्ड लॉटरी द्वारा निकायों से 102 एवं ग्रामीण निकाय से 48 इस प्रकार कुल 150 व्यक्तियों को जिले से यात्रा पर भेजा गया। उज्जैन शहर से एकमात्र खंडेलवाल नगर निवासी विजयकांत झा पिता राजकुमार झा यात्रा पर रवाना हो सके।
मैं तो बेरोजगार हूं…
खंडेलवाल नगर से काशी यात्रा पर रवाना हुए तीर्थ यात्री विजयकांत झा ने बताया वे बेरोजगार हैं और सरकार की योजना के कारण उनको पहली बार काशी यात्रा पर जाने का अवसर मिला है। उन्होंने बताया यात्रा में उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हुई।
88वीं ट्रेन यात्रा पर चल पड़ी…
महापौर टटवाल ने बताया यह 88वीं स्पेशल ट्रेन है, जो काशी यात्रा पर रवाना हुई है। अब तक 87 ट्रेनों से 20 हजार 707 यात्रियों को मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के माध्यम से दर्शन कराए जा चुके हैं। सबसे पहले हवाईजहाज द्वारा शिर्डी यात्रा कराई गई थी। इसके बाद श्रवणबेलगोला, वैष्णोदेवी, रामेश्वरम, पंढरपुर, द्वारकापुरी, तिरुपति, तख्त सचखंडी हुजूर साहिब नांदेड़, जैसलमेर रामदेवरा, जगन्नाथपुरी, काशी, काशी अयोध्या, कामाख्यादेवी, अजमेर शरीफ की यात्राएं भी कराई जा चुकी हैं।