Wednesday, May 31, 2023
Homeब्यूटी एंड फैशनये साड़ियां आपको बनाएंगी और भी stylish

ये साड़ियां आपको बनाएंगी और भी stylish

फैशन में बदलाव होते रहते हैं लेकिन भारत में साड़ी एक ऐसा परिधान है जो हर मौसम, हर मौके के लिए बेस्ट होती है। साड़ी के डिजाइन और स्टाइल में बदलाव होते रहते हैं लेकिन महिलाओं में साड़ी पहनने का क्रेज कम नहीं हुआ।

अपनी शादी का बेसब्री से इंतजार रहता है। बदलते फैशन के साथ कई तरह के ब्राइडल चेंजेस आ गए हैं। आजकल लड़कियां शादी में सिर्फ लहंगा ही नहीं बल्कि साड़ी भी पहन सकती हैं। आप साड़ी को अपनी वेडिंग ऑउटफिट के तौर पर सेलेक्ट कर सकते हैं।

आप साड़ी के साथ अपनी शादी में और भी चॉर्म और परफेक्ट लगेंगी। तो चलिए आपको कुछ ऐसे ट्रेंडी डिजाइन्स बताते हैं जो ब्राइड-टू-बी गर्ल अपनी शादी में पहन सकती है।

ट्रेडिशनल सिल्क साड़ी

अगर आप शादी में ट्रेडिशनल लुक ट्राई करना चाहती हैं तो यामी गौतम की तरह पारंपरिक डार्क रेड रेशमी साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने ब्राइडल लुक को कंप्लीट करने के लिए चोकर, लॉन्ग नेकपीस और मांग टीका कैरी किया था। आप भी यामी की इस लुक को अपनी शादी में ट्राई कर सकती हैं।

फ्लोरल सिल्युएट साड़ी

आप कैटरीना की तरह सिंपल और ट्यूल साड़ी लुक शादी में कैरी कर सकती हैं। कस्टमाइजड हैंडक्राफ्टेड फ्लोरल साड़ी आप अपनी वेडिंग लुक के लिए ट्राई कर सकती हैं। साड़ी के साथ खुले बाल और लाइट मेकअप करके आप अपने लुक को कंप्लीट कर सकते हैं।

रेड बनारसी साड़ी

गोल्डन बार्डर से साथ रेड बनारसी साड़ी टाइमलेस क्लासिक लुक है। आप बनारसी साड़ी के साथ हैवी बन करके और अपने फेस के मुताबिक मेकअप करके अपनी फोरेवर ब्यूटी को चार चांद लगा सकती हैं। अनुष्का शर्मा के जैसे आप भी बनारसी साड़ी शादी में ट्राई कर सकती हैं।

ट्रेंडी पेस्टल साड़ी

आप बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर की वाइफ शिबानी दांडेकर से साड़ी लुक के लिए इंस्पीरेशन ले सकती हैं। पिस्टल पिंक मोटिफ्स साड़ी आप अपनी वेडिंग या फिर रिसेप्शन के लिए सेलेक्ट कर सकती हैं। इसके साथ लाइट मेकअप और सिंपल हेयरस्टाइल आपके लुक को और भी सुंदर बना देगा।

महाराष्ट्रीयन साड़ी

आपको अगर महाराष्ट्रीयन सभ्यता पसंद है तो आप सिंपल महाराष्ट्रीयन साड़ी शादी में पहन सकती हैं। इसके साथ आप महाराष्ट्रीयन नथ और बालों में गजरा लगाकर अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

पिंक नौवारी साड़ी

आप ब्राइडल लेटेस्ट डिजाइन्स के लिए पिंक नौवारी साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ लाइट मेकअप और सिंपल हेयरस्टाइल आपके लुक को और भी सुंदर बना देगा।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!