राजपूत समाज की महिलाओं ने मनाया तीज महोत्सव

उज्जैन। महिलाओं के अखंड सौभाग्य का व्रत हरतालिका तीज राजपूत समाज की क्षत्राणियों ने हर्षोल्लास के साथ समाज की पिपलीनाका स्थित नरसिंह मंदिर धर्मशाला में मनाया। अभा क्षत्रिय महासभा महिला नगर अध्यक्ष आशा सिंह सेंगर ने बताया कि महिलाओं ने रात जागरण में भजन-कीर्तन, गरबा, घूमर आदि किया। आयोजनकर्ता सुनीता चौहान और सपना चौहान रहीं। सभी महिलाएं पूजन में पारंपरिक परिधानों में शामिल हुईं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
advertisement