राज्य स्तरीय मलखंब स्पर्धा में उज्जैन के 24 खिलाड़ी करेंगे सहभागिता

By AV NEWS

भोपाल में होने वाली स्पर्धा में 25 जिलों से करीब 400 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

उज्जैन। भोपाल में मध्यप्रदेश मल्लखंब एसोसिएशन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सीनयर एवं जूनियर वर्ग की प्रतियोगिताओं का आयोजन आज 16 से 18 मार्च तक किया जा रहा है। उज्जैन जिले से 24 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे।

मध्यप्रदेश मल्लखंब एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सोमेश्वर सोनू गेहलोत के अनुसार संपूर्ण मध्यप्रदेश से 25 जिलों से लगभग 350 से 400 खिलाडिय़ों द्वारा उक्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता की जाएगी। स्पर्धा संयोजक द्रोणाचार्य अवार्डी योगेश मालवीय को नियुक्त किया गया। वहीं प्रतियोगिता का तकनीकी रूप से संचालन के लिए तकनीकी समिति चेयरमैन राजेन्द्र शर्मा, मलखंब प्रशिक्षण मोहनलाल धाकड़ उज्जैन, भारत बांदेवाल भोपाल को नियुक्त किया गया। वहीं मोहनलाल धाकड़ को उज्जैन टीम के कोच का भी दायित्व संगठन द्वारा दिया गया है। संपूर्ण प्रतियोगिता मध्यप्रदेश मल्लखंब एसोसिएशन के सचिव केएस श्रीवास्तव के ऑब्जर्वेशन, मार्गदर्शन में आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर विशेष रूप से उपाध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिवेदी, दयाराम पटेल, विजय बाली, डीएसओ ओपी हरोड़, लीलाधर कहार, विक्रम अवार्डी मुन्नालाल, राहुल बारोड़, मुजाहिद बेग, रवि चौहान, धर्मेन्द्र सोलंकी उपस्थित रहेंगे।

Share This Article