रामघाट और महाकाल क्षेत्र में चोरी करने वाले बदमाश पकड़ाए, 15 मोबाइल जब्त
उज्जैन। पुलिस ने रामघाट, कार्तिक मेला और महाकाल लोक में चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्त में लिया है। इनके पास से 15 मोबाइल जब्त किए है। जिसकी कीमत 4 लाख रुपए हैं।
कार्तिक मेला क्षेत्र में एक महिला का मोबाइल चोरी करने के बाद बदमाश भाग रहे थे। इसी दौरान महाकाल थाना पुलिस ने घेराबंदी कर युवकों को पकड़ा तो चोरियों का खुलासा हुआ।
पुलिस के अनुसार मक्सी रोड स्थित शंकरपुर में पारदी डेरा निवासी जयसूर्या पिता सोहनसिंह पारदी व अमन पिता राजेश शर्मा निवासी भोपाल पारदी डेरा वारदात कर रहे थे। बदमाश काफी समय से सक्रिय थे। एक बदमाश भोपाल का है।