रासेयो के स्वयंसेवकों का किया सम्मान

By AV NEWS

उज्जैन। शा. माधव महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा गोद ग्राम सोडंग में सप्त दिवसीय शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम समन्वयक और कुलसचिव डॉ. प्रशांत पुराणिक ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं को बढऩे का अवसर प्रदान करती है। यह उनमें छिपी प्रतिभाओं को उभारने का मंच प्रदान करती है।

अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. जवाहरलाल बरमैया के द्वारा की गई। स्वागत वक्तव्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीरज सारवान ने दिया। आभार शिविर संगठक शुभम कुंभारे ने माना। संचालन स्वयंसेवक शीतल द्वारा किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ममता पंवार, डॉ. शीतल सोलंकी, डॉ. जीएल खंगोडे, अजय सोलंकी, शिविर नायक नितिन परमार एवं कृष्णपाल ठाकुर सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत सोडंग का विशेष सहयोग रहा।

Share This Article