Tuesday, May 30, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीरुद्रसागर में फहराई 81 फीट उंची, 51 फीट लंबी धर्मध्वजा

रुद्रसागर में फहराई 81 फीट उंची, 51 फीट लंबी धर्मध्वजा

उज्जैन। विक्रमादित्य नवसंवत नववर्ष गुड़ी पड़वा पर धर्म सम्राट स्वामी करपात्री कल्याण आश्रम खेड़ी घाट बड़वाह एवं विक्रमादित्य नवसंवत धर्म ध्वजारोहाण समिति द्वारा गुड़ी पड़वा पर मां डॉ. कल्याणी चेतन ब्रह्मचारिणी अम्मा की प्रेरणा से सीमित सदस्यों कि उपस्थिति में 81 फीट ऊंची एवं 51 फीट लंबी विशाल धर्म ध्वजा रुद्र सागर में विक्रमादित्य के टीले पर फहराई। मुख्य आयोजक फूलचंद जरिया के अनुसार फेल रही कोरोना वायरस महामारी के कारण आयोजन सादगी पूर्ण मनाया गया।

प्रतिवर्ष शहर की विभूतियों को प्रदान किये जाने वाला विक्रमादित्य नवरत्न अलंकरण समारोह तथा संतों के आशीर्वचन समारोह निरस्त किया गया एवं जनमानस से अपील की गई कि कोरोना वायरस जैसी महामारी से खुद भी बचे औरों को भी बचायें, शासन द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करें। धर्म ध्वजारोहण में मुख्य रूप से मुख्य आयोजक फूलचंद जरिया, सदस्य रवि श्रीवास्तव, कृष्णकांत मेहता, महेश तिलक, पं. विजय जोशी, योगेश साद, जीआर जरिया, गौतम शर्मा, पीयूष जरिया उपस्थित रहे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!