उज्जैन। देहदान के प्रति लोगों में जागरूकता के प्रचार-प्रसार के लिए अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला संगठन की उज्जैन प्रमुख शाखा द्वारा प्रेरक रैली का आयोजन शाखा अध्यक्ष सविता गुप्ता, सचिव उषा झालानी के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष संतोष सोडाणी ने कहा कि देहदान के बारे में लोगों में जागरूकता का अभाव है।
मृत शरीर का होगा दान तभी तो चिकित्सा विज्ञान के छात्र कर पाएंगे अनुसंधान। रैली में संगीता भूतड़ा, आशा झालानी, रंजना सांवरिया, सरिता भूतड़ा, कुसुम भूतड़ा, रंजना सांवरिया, शशि झालानी, राधिका झालानी, किरण खंडेलवाल आदि उपस्थित थी।