उज्जैन। रोटरी क्लब उज्जैन द्वारा सामुदायिक सेवा एवं साक्षरता अभियान में अंतर नगरीय सभा का आयोजन किया गया। होटल अंजुश्री में आयोजित की गई है।
सभा में नवभारत साक्षरता अभियान के अंतर्गत पूर्ण साक्षरता के लिए वर्ष 2026 तक का लक्ष्य लिया गया। मुख्य अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अखिलेश कुमार पांडेय तथा विशेष अतिथि रोटरी अंतरराष्ट्रीय के निर्देशक डॉ.महेश कोटभागी थे। राज्य शिक्षा केंद्र के प्रवक्ता ने भी सहभागिता की। सभा मध्यप्रदेश व गुजरात के 25 राजस्व जिलों के करीब 150 रोटरी सदस्य अंतर नगरीय सभा में उपस्थित थे।