उज्जैन। साकेतवासी श्रीमहंत किशोरदास महाराज की स्मृति में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा महोत्सव में बुधवार को गोवर्धनलीला हुई तथा छप्पन भोग लगाया।
मंगलनाथ रोड स्थित बड़ा श्रीराम मंदिर में कथा व्यास पं. अर्जुन गौतम द्वारा प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का रसपान भक्तों को कराया जा रहा है।