उज्जैन। लायंस क्लब ऑफ उज्जैन यंग्स की शपथ विधि व इंस्टालेशन सेरेमनी उमंग और उत्साह के साथ हुई। कार्यक्रम के शपथ अधिकारी व मुख्य अतिथि एमजेएफ पीएस बग्गा और रविंद्रकौर बग्गा थे। कार्यक्रम के प्रेसिडिंग ऑफिसर संतोष घाटिया थे। संयोजक एमजेएफ प्रवीण वशिष्ठ थे। क्लब के सभी नवनियुक्त अधिकारियों को शपथ दिलाई गई। नव निर्वाचित अध्यक्ष स्पर्श जैन ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी।
लायंस क्लब ऑफ यंग्स का शपथ विधि संपन्न

जरूर पढ़ें