Advertisement

विद्यार्थी परीक्षा देने पहुंचे तो कक्ष पर ताले लगे मिले

विक्रम विश्वविद्यालय में लापरवाही

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। विक्रम विवि में समन्वय और तालमेल की कमी का बड़ा मामला सामने आया है। परीक्षा देने पहुंचे विद्यार्थी को विभाग के कक्ष में ताले लगे मिले। मामले में दो शिक्षकों को नोटिस जारी किए हैं।

 

विवि द्वारा दर्शनशास्त्र अध्ययनशाला में संचालित एमए योगा पाठयक्रम के लिए 28 नवंबर को सीसीए की परीक्षा आयोजित की थी। इसके लिए विद्यार्थियों को सुबह 10.30 बजे परीक्षा केंद्र अध्ययन शाला पहुंचना था। विद्यार्थी परीक्षा देने पहुंचे तो तय समय पर अध्ययनशाला के ताले ही नहीं खुले थे। निर्धारित समय के बाद भी विभाग के ताले नहीं खुले। परीक्षार्थी परेशान होते रहे। इसकी सूचना विभाग के अध्यक्ष प्रो. एसके मिश्रा को दी गई। इसके बाद विभाग के ताले खुले और परीक्षार्थियों की परीक्षा हो सकी।

Advertisement

दो शिक्षकों को नोटिस

मामले को लेकर जब योग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एसके मिश्रा से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव कार्य में लगी है। वहीं अन्य लोगों ने भी विभाग की चाबी लेना उचित नहीं समझा। जानकारी मिलने के बाद विभाग के ताले खुलवाकर परीक्षा कराई गई है।

Advertisement

मामले को गंभीरता से लेकर विभाग में कार्य करने वाले अतिथि विद्वान डॉ. आलोक गोयल और डॉ. बिंदुसिंह पंवार को नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब मांगा है। इधर कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडे ने बताया कि वे फिलहाल बाहर है। उज्जैन लौटने पर इस संबंध में जानकारी लेने के बाद पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles