Wednesday, May 31, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीशपथ विधि समारोह सम्पन्न

शपथ विधि समारोह सम्पन्न

उज्जैन। जैन सोशल ग्रुप सार्थक उज्जैन का शपथ विधि समारोह सम्पन्न हुआ। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि विनोद बरबोटा जे.एस.जी. मप्र रीजन अध्यक्ष द्वारा आगामी कार्यकाल के लिए शपथ दिलवाई। जिसमें अध्यक्ष पद पर संजय सूर्या, सचिव पद पर हर्ष चोपड़ा, उपाध्यक्ष पद पर पीयूष डागा एवं रश्मि पटनी, कोषाध्यक्ष रौनक भंडारी, सह कोषाध्यक्ष प्रसन्न कासलीवाल, सहसचिव पद पर यतीन्द्र मोदी एवं संदीप पतंगिया, पीआरओ के पद पर पवन संचेती और प्रिया नांदेचा को स्थापित किया। आभार सचिव हर्ष चोपड़ा ने माना एवं जानकारी पीआरओ प्रिया नांदेचा ने दी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!