सब जूनियर स्टेट टूर्नामेंट में उज्जैन के आरव पहुंचे क्वार्टर फाइनल में

By AV NEWS

उज्जैन। इंदौर में चल रही मध्यप्रदेश सब जूनियर स्टेट टूर्नामेंट में उज्जैन के खिलाडिय़ों ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। क्वार्टर फाइनल में महानंदा विक्रमादित्य बैडमिंटन क्लब के आरव श्रीवास्तव ने जगह बनाई। वहीं अंडर 13 गल्र्स में वनाधी चौधरी भी अपने तीन मैच जीतकर मैन ड्रॉ में पहुंची एवं अंडर 13 बॉयज में शिवांश पाल भी चार मैच जीतकर मैन ड्रॉ के दूसरे राउंड में पहुंचे।

प्रशिक्षक योगेश बंदेवार एवं शैलेंद्र ने बताया कि 16 जुलाई तक खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के उज्जैन के खिलाडिय़ों का विजय अभियान जारी। यह सभी खिलाड़ी उज्जैन में हुई जिला स्तरीय चैंपियनशिप के विजेता भी रहे हैं। जूही चौधरी और आदि पटवा भी नेशनल खेलने गोवा गए हैं।

Share This Article