सर्वेश्वर महादेव का फूलों से विशेष श्रृंगार

By AV NEWS

उज्जैन। महर्षि सांदीपनि आश्रम स्थित श्री सर्वेश्वर महादेव का श्रावण मास के उपलक्ष्य में फूलों से विशेष श्रृंगार किया गया। पुजारी पं. राहुल व्यास ने बताया कि गुरु सांदीपनि तपस्थली स्वयंभू सर्वेश्वर महादेव का श्रावण मास में नित्य अद्भुत श्रृंगार कर पूजन अभिषेक किया। महाआरती तथा प्रसादी वितरित की गई।

Share This Article