Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
सर्वेश्वर महादेव का फूलों से विशेष श्रृंगार
Sunday, October 1, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीसर्वेश्वर महादेव का फूलों से विशेष श्रृंगार

सर्वेश्वर महादेव का फूलों से विशेष श्रृंगार

उज्जैन। महर्षि सांदीपनि आश्रम स्थित श्री सर्वेश्वर महादेव का श्रावण मास के उपलक्ष्य में फूलों से विशेष श्रृंगार किया गया। पुजारी पं. राहुल व्यास ने बताया कि गुरु सांदीपनि तपस्थली स्वयंभू सर्वेश्वर महादेव का श्रावण मास में नित्य अद्भुत श्रृंगार कर पूजन अभिषेक किया। महाआरती तथा प्रसादी वितरित की गई।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर