उज्जैन। अंकित ग्राम सेवाधाम आश्रम में उज्जैन जिला कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर 18 से 44 वर्ष के 270 एवं एवं 44 वर्ष से अधिक उम्र के 206 कुल 476 वृद्धों, दिव्यांगों, बहु दिव्यांगों का कोरोना टीकाकरण तीन चरणों में सम्पन्न हुआ। एक ही दिन में 353 दिव्यांगों का हुआ कोरोना टीकाकरण। इस शिविर में जिला पंचायत उज्जैन मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंकित अस्थाना, गोविन्द दूबे एसडीएम, घट्टिया एवं डॉ. अनूप शल्या बीएमओ घट्टिया का विशेष सहयोग से स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा टीकाकरण किया गया। आश्रम संस्थापक सुधीर गोयल, कांता गोयल, डॉ. धीरेंद्र यादव के नेतृत्व में फिजीयोथैरेपी सेेंटर एवं निरंजन हॉल में टीकाकरण की व्यवस्था की गई थी। सुधीर गोयल ने कहा कि आश्रम में टीकाकरण होने से स्वास्थ्य की दृष्टि से सभी सुरक्षित महसूस कर रहे है।