Sunday, September 24, 2023
Homeदेशहर महीने बदलेंगी बिजली दरें, अगले साल से प्रभावी हो सकता प्रावधान

हर महीने बदलेंगी बिजली दरें, अगले साल से प्रभावी हो सकता प्रावधान

कोयला, तेल और गैस की कीमतों के आधार पर बिजली दरें तय होगी

नईदिल्ली। अब बिजली की दरें भी डीजल-पेट्रोल की तर्ज पर बदलेंगी। अंतर बस इतना होगा कि डीजल-पेट्रोल की दरों में रोजाना बदलाव होता है जबकि बिजली दरों में बदलाव हर महीने होगा।

दरअसल, विद्युत उत्पादन गृहों में इस्तेमाल होने वाले ईंधन जैसे कोयला, तेल और गैस आदि की कीमतों के आधार पर बिजली दरें तय की जाएंगी। इसकी वसूली उपभोक्ताओं से की जाएगी। इस नए प्रावधान के अगले साल के शुरुआत से प्रभावी होने की संभावना है। केंद्रीय विद्युत मंत्रालय ने विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 176 के तहत 2005 में पहली बार विनियम बनाए थे। अब संशोधन की तैयारी है। विद्युत (संशोधन) विनियम 2022 का मसौदा जारी कर दिया गया है।

संबंधित इकाइयों से 11 सितंबर तक सुझाव मांगे

केंद्रीय विद्युत मंत्रालय के उप सचिव डी. चट्टोपाध्याय की ओर से 12 अगस्त को सभी राज्य सरकारों समेत अन्य संबंधित इकाइयों को मसौदा भेजकर 11 सितंबर तक सुझाव मांगे हैं। मसौदे के पैरा 14 में यह प्रावधान है कि वितरण कंपनी द्वारा बिजली खरीद की धनराशि की समय से वसूली के लिए ईंधन की कीमतों के आधार पर हर महीने बिजली दरें तय की जाएंगी और इसकी वसूली उपभोक्ताओं से की जाएगी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर